पॉजिटिव - आज कोई रुका हुआ पैसा हासिल हो सकता है। इसलिए प्रयासरत
रहे। अपने महत्वपूर्ण काम दिन के प्रथम
में ही पुरे करने का प्रयास करें। इस समय ग्रह स्थितियां उत्तम बनी रहेंगी। किसी
पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून और ख़ुशी देगी।
नेगेटिव - दोपहर बाद कोई अप्रिय समाचार या सूचना मिलाने से घर में
उदासी भरा माहौल रहेगा। अपने कार्यों को ध्यान से पूरा करें, जरा
सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। पैसे की उधारी बिलकुल न रखें।
व्यवसाय - आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में वर्चस्व रहेगा।
स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में विशेष रूप सफलता रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस का
वातावरण पॉजिटिव रहने से कार्य क्षमता में भी निखार आएगा।
लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह लेना
भाग्योदय कारक रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
परन्तु अपने ब्लड प्रेशर आदि संबंधी जाँच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक -
7
किसी व्यक्ति की टिप्पणियों और कारण आपको दुःख महसूस होगा, लेकिन
आत्म परिक्षण करके जरुरी बातों को सुधारने के लिए खर्च होगा, जिसके
कारण तनाव दूर हो सकते है।
करियर : युवाओ को मिल रहे अवसर को पूरा फायदा उठाने की कोशिश बढ़ानी
होगी।
लव : तनाव और नकारात्मक विचारों के कारण रिलेशन में उतार-चाढव महसूस
होगा।
हेल्थ : आँखों से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर - हरा
लकी नंबर – 3

0 टिप्पणियाँ