पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आज राहत मिलेगी। किसी भी
महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह अवश्य लें।
संतान के कैरियर संबंधी कोई सूचना मिलने से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - आज कहीं पर भी पैसा न लगाएं, क्योंकि इसके
लिए समय अनुकूल नहीं है। किसी के साथ भी संबंध न बिगड़े, अन्यथा
समाज में आपकी ख़राब हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढाई पर जायदा ध्यान देने
की जरुरत है।
व्यवसाय - आपका पारिवारिक व्यवसाय है, तो उस पर अधिक
ध्यान केंद्रित रखें। नया काम शुरू करने के लिए ग्रह स्थिति अभी पक्ष में नहीं है।
किसी भी कार्य में घर के वरिष्ठ तथा अनुभवी सदस्यों की सलाह आपके लिए बेहतरीन
रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों की ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा।
लव - पारिवारिक सदस्यों का सहयोग तथा एक दूसरे के प्रति समर्पण की
भावना घर के वातावरण को खुशहाल बनाकर रखेगी। तथा घर की व्यवस्था भी उचित बानी
रहेगी।
स्वास्थ्य - कभी-कभी कुछ नकारात्मक विचार हावी हो सकते है। मेडिटेशन
करें तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक -
3
क्रोध को काबू में रखें। शांत दिमाग से निर्णय लेने की आवश्यकता है।
आपका अहंकार बढ़ सकता है, इस बुराई से बचें। मन की शांति पर ध्यान देने
की आवश्यकता है।
करियर : काम से संबंधित एकाग्रता बढ़ने की वजह से बड़े काम को अंजाम
दिया जायेगा।
लव : आप और परिवार के लोग एक-दूसरे की बातों को समझ नहीं पाएंगे, इस
कारण परेशानियां हो सकती है।
हेल्थ : महिलाओं को सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती है।
लकी कलर - गुलाबी
लकी नंबर - 1

0 टिप्पणियाँ