आज का वृष राशि aaj ka vrish rashi

पॉजिटिव - बदलते परिवेश की वजह से कुछ नीतियां अपने बनाई है, वह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।  बीमा तथा निवेश संबंधी कार्यों में भी पैसा लगाना उत्तम रहेगा।  कुछ समय आत्म केंद्रित होकर अपने ही बारे में मनन व चिंतन में व्यतीत करे ।  इससे आपको अपने कई सवालों के उत्तर मिलेंगे।

नेगेटिव - पैसे की उधारी संबंधी लेनदेन न करे।  घर के बहार की गतिविधियों में समय व्यतीत न करें, क्योंकि इसका कोई भी उचित परिणाम हासिल नहीं होने वाला है।  योजनाएं बनाने के साथ- साथ उन्हें कार्य रूप देना भी अति आवश्यक है।

व्यवसाय - साझेदारी संबंधी व्यवसाय में योजना बनाकर काम करे।  दिक्कत हो सकती है।  कार्यक्षेत्र में बदलाव लेन की जरुरत है ।

लव - पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे ।  मौज मस्ती में अपना समय ख़राब न करें।

स्वास्थ्य - असंतुलित खानपान की वजह से पेट ख़राब रह सकता है।  जिसका असर आप की कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। 

भाग्यशाली रंग - ऑरेंज , भाग्यशाली अंक - 6

लोगों की साथ विवादों होने की वजह से आपको बेचैनी महसूस होगी, लेकिन अभी लोगों के साथ उलझने से बचें।  अपने लक्ष्य पर कायम रहकर काम करते रहे।  आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, खर्चे बढ़ सकते है। 

करियर : बढ़ती कंपटीशन के कारण खुद को बेहतरीन बनाने की कोशिश करे।  तनाव न बनाने दें।

लव : पार्टनर के साथ चल रहे झगड़ों में जितने की जिद नुकसानदायक हो सकती है। 

हेल्थ : पाईल्स से संबंधित समस्या कम होने लगेगी। 

लकी कलर - सफेद

लकी नंबर - 1