पॉजिटिव - कुछ राजनितिक या सामाजिक संबंधो से आपको फायदा होने की उम्मीद है, इसलिए अपने जनसंपर्क और मजबूत करें।  आपकी उपलब्धियों से बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे।

नेगेटिव - नकारात्मक बातो को वर्तमान पर हावी ना होने दे, इसकी वजह से वर्तमान में भी समस्याएं उठ सकती है।  विद्द्यार्थी को अपने परीक्षा संबंधी अनुकल परिणाम न मिलाने से मन कुछ परेशान रहेगा।

व्यवसाय - ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है।  आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी।  जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।  आपने कामकाज में कुछ बदलाव लाने की जरुरत है।  भविष्य सबंधी योजनाओ पर भी कुछ विचार विमर्श होगा। 

लव - जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल तथा आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा।  परिवार में भी सुख शांति बानी रहेगी।

स्वास्थ्य - अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकन रहेगी।  इसका नकारात्मक असर सेहत पर नहीं पड़ेगा इसलिए चिंता न करे। 

भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक - 3

जिन प्रलोभन की वजह से आपका मन भटक रहा है, वे दूर होने लगेंगे और आप फिर से अपने सपनो को गंभीरता से पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे।  परिवार के किसी व्यक्ति की सहायता न कर पाना आपको दुखी कर सकता है।  फिलहाल अपने काम पर ध्यान देकर उचित बदलाव लेन की कोशिश करे।  कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।  कोई सामाजिक काम करने की इच्छा हो सकती है। 

करियर : जो ज्ञान आपने प्राप्त किया है, उसमें पारंगत होने की कोशिश करे।  तभी बड़े पैमाने पर काम का विस्तार हो पायेगा।

लव - पार्टनर के द्वारा हुई गलतियों को माफ करके रिश्ते को ठीक करने की कोशिश करनी होगी। 

हेल्थ : यूरिन संबंधी तकलीफ हो सकती है। 

लकी कलर - नीला

लकी नंबर - 1