आज का कन्या राशि 

पॉजिटिव - गृह गोचर आपके पक्ष में है।  समय का सदुपयोग करे।  बच्चो के शिक्षा से संबंधित कुछ लाभदायक योजनाए पूरी होगी।  इससे बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ेगा।  सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। 

नेगेटिव - आपके व्यवहार की वजह से घर में कोई गलतफहमी हो सकती है।  कोई वहां संबंधित लोने लेने की योजना बन रही है, तो उस पर एक बार फिर विचार करने की जरुरत है।

व्यवसाय - मार्केट में आपकी छवि बहुत बेहतर रहेगी।  किसी नए काम की शुरवात भी होगी, लेकिन ज्यादा फायदे की उम्मीद ना रख कर पूरी तरह  से मेहनत करे। अपनी कार्यप्रणाली को दुसरो के सक्षम उजागर न करे। 

लव - घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखने से दोनों जगह खुशनुमा माहौल बना रहेगा परन्तु प्रेम संबंधो में छोटी सी लापहरवाही को लेकर अलगाव जैसी स्थिति भी बन सकती है।

स्वास्थ्य - सिर दर्द में माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी।  इस समय वाहन भी बहतु सावधानी पूर्वक चलने की जरुरत है।

भाग्यशाली रंग - ब्राउन, भाग्यशाली अंक - 6

पैसो से संबंधित काम आगे बढ़ने लगेंगे।  आपके द्वारा बड़ी खरीददारी करने का सोच विचार किया जा सकता है, जिसे अमल में लेन के लिए अधिक वक्त लगेगा।  लोगो को दिए गए उधार वापस मिलाने लगेंगे।  आपकी काम और रिलेशनशिप से संबंधित चिंता दूर हो सकती है।

करियर : अपेक्षा के अनुसार काम में गति मिल सकती है।  करियर से संबंधित समाधान मिलेगा।

लव : पार्टनर की बातो पर अधिक सोच - विचार न करे।  जो भी आपसी समस्याएं है , उसे चर्चा के द्वारा सुलझाया जा सकता है।

हेल्थ : थकान और बदन दर्द की तकदीप हो सकती है।

लकी कलर - पीला

लकी नंबर - 3