आज का तुला राशि   

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापारिक कार्य में तेजी दर्शाने वाला रहेगा। काम धंधे संबंधित कार्य व्यापारिक तेजी देखी जा सकती है।


 निर्णय से संबंधित कामों को तेजी से निपटाने हेतु प्रयास देखा जा सकता है । रियल एस्टेट से जुड़े हुए काम आगे बढ़ते देखे जा सकते हैं। भूमि संबंध संपत्ति से संबंधित किसी सौदे का बयान वापस आ सकता है। नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारियों की शिकायतें व्यवस्था रह सकती है।


वैवाहिक संबंधों में आपसे प्रेम बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। आपसे करीबी बढ़ती देखी ही भी जा सकती है।

छाती में दर्द रहने की शिकायतें हो सकती है। ज्यादा तीखा एवं भारी पूर्व से सेवन से बचें।

हनुमान जी की पूजा करें और बूंदी का भोग लगाएं।