आज का मेष राशि 


पॉजिटिव - घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी ।  पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओ से भी रहत मिलेगी।  काम की अधिकता रहेगी, लेकिन आप अपनी कार्य कुशलता और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे।

नेगेटिव - बच्चो के करियर को लेकर चिंता रह सकती है।  समय आने पर परिस्तिथिया अनुकूल हो जाएगी।

पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हो सकता है।  बेहतर होगा की दुसरो की समस्याओ से दूर ही रहे।

व्यवसाय - प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय में सावधानी बरतने की जरुरत है।  कोई भी डील करने से पहले पेपर अच्छी तरह चेक कर ले।  नौकरीपेशा लोगो को किसी प्रोजेक्ट पर टीम वर्क में काम करने से उचित रिजल्ट मिलेंगे। 

लव - ज्यादा काम होने की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे।  परन्तु जीवनसाथी और परिवारजनों का सहयोग घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखेगा।

स्वास्थ्य - काम के बोझ की वजह से शारीरिक और आंशिक थकन रहेगी।  इसलिए काम के साथ-साथ अपने खुद का ध्यान भी रखना जरुरी है। 

भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक - 5

अपनी गलतियों का अवलोकन करे और उनमें सुधर करने की कोशिश करे।  जिनकी वजह से मानसिक तनाव हो रहा है, उन लोगो से दूर रहने की कोशिश करे।  खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की कोशिश करे नकारात्मकता से बचे।

करियर - काम को नए जज्बे के साथ शुरू करे।  आपके काम से आपका सपना साकार हो सकता है। 

लव - परिवार के लोगो के साथ हो रहे विवादों को न बढ़ाए।  पार्टनर के सुझवो पर भी विचार करना होगा।

हेल्थ - अधिक मसालेदार खाना खाने की वजह से तकलीफ हो सकती है।।

लकी कलर - हरा

लकी नंबर - 6