आज का वृष राशि 

पॉजिटिव - व्यवहारिक सोच रखने का समय है।  आप पूरी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने में समर्थ रहेंगे।  किसी संबंधी के यहाँ उत्सव आदि में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। 

नेगेटिव - बातचीत करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करे।  कोई विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकते है।  संतान से संबंधित परेशनी में उसका सहयोग करना तथा मनोबल बढ़ा कर रखना आपका दायित्व है।

व्यवसाय - इस समय मार्कटिंग और मीडिया संबंधित कामो में ज्यादा समय व्यर्थ न करे।  अभी किसी नए काम में हाथ डालने के लिए समय अनुकूल नहीं है।  अचानक ही किसी व्यक्ति से मुलाकात में बिज़नेस संबंधित योजनाओ का आदान-प्रदान होगा।

लव - परिवार वातावरण खुशनुमा बना रहेगा विवाह योग्य लोगो के लिए उचित रिश्ता भी आ सकता है ।

स्वास्थ्य - इस समय तनाव का प्रभाव आप की कार्य क्षमता तथा मनोबल पड़ सकता है।  योग और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करे।

भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक - 2

जिन लोगो के करना आपको कष्ट उथाना पड़ा है, उनके साथ दूरिया बनाये रखे, लेकिन उनकी वजह से जो नकारात्मकता उत्पन्न हुई है, उसका असर अपने काम पर न होने दे।  आप अपने विचारो से परिस्थिति में बदलाव ला पाएंगे, इसलिए सतर्कता रखे लेकिन अपनी कार्यक्षमता को कम न होने दें।

करियर - करियर में बदलाव लेट समय अनेक लोगो के द्वारा टिप्पणियां प्रपात हो सकती है।  आपको अपने निश्चय पर डेट रहना होगा। 

लव - परिवार के लोगो द्वारा कही गई बातो का असर अपने रिलेशनशिप पर न होने दें।  पार्टनर से संबंधित आपकी रे को बदलने की कोशिश किसी व्यक्ति द्वारा की जा सकती है।

हेल्थ - सर दर्द महसूस हो सकता है।

लकी कलर - ऑरेंज

लकी नंबर - 1