आज का मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापारिक कार्यों में मानसिक तनाव देने वाला रह सकता है। सुस्त पड़ा धंधा आपका मन विचलित कर सकता है काम धंधे से संबंधित कार्य में किसी न किसी बात को लेकर के मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है बिक्री कम होने से मन उदास रह सकता है।
व्यापारिक मंदी की स्थिति बनी हुई है हाथ खाली हो सकता है साथ ही व्यापारिक देनदारी दबाव बढ़ सकता है। ऐसे में आप धैर्य रखें कि कोई गलती फैसला नाले। नौकरी पैसा वर्ग में सेल्स कर्मचारी पर काम को बढ़ाने हेतु दवा बन सकता है अधिकारियों से कहासुनी भी हो सकता है।
घर परिवारिक में अच्छा वातावरण देखा जा सकता है। सभी सदस्य आपस में मिलकर बैठकर हास परिहास करते देखे जा सकते हैं ।
मौसम के कारण कोई परेशानी हो सकती है तेल चिकनाई से बचें संतुलित आहार पर विशेष ध्यान दें।
नारायण कवच पाठ करना लाभकारी होगा। आप पूजा में लाल पुष्प रखें।

0 टिप्पणियाँ