पॉजिटिव - पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का का निवारण होने से
आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद
समय व्यतीत होगा। उनके साथ किसी विशेष
मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा।
नेगेटिव - आपकी किसी नकारात्मक बात की वजह से कुछ लोगों के सेहत
संबंध ख़राब हो सकते है। इसलिए अपने स्वभाव में सरलता व सौम्यता बनाकर रखना अति
आवश्यक है। पारिवारिक लोगों पर अत्यधिक
हस्तक्षेप भी ना करें।
व्यवसाय - बिजनेस में काम बहुत रहेगा। मेहनत ज्यादा और उसके नतीजे कम
मिलेंगे। ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न रखें। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम समय पर
पूरा न होने की वजह से अधिकारियो की नाराजगी साहनी पड़ सकती है।
लव - पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मौसम मैं बदलाव की वजह से अपना ध्यान रहना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली अंक -
6
अटके हुए काम आगे बढ़ने लगेंगे, इस कारण थोड़ी
रहत महसूस होगी। सरकारी कामों को पूरा
करने की कोशिश करें, लेकिन अपेक्षा के अनुसार फल प्राप्त नहीं होगा। कोर्ट से संबंधित काम
फिलहाल न करें। पैसों का निवेश करते समय
पूरी जानकारी प्राप्त करके ही निर्णय लेना होगा।
करियर : सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होने के बाद भी प्रोजेक्ट की
डेडलाइन को संभालने में भागदौड़ हो सकती है।
लव : परिवार के किसी व्यक्ति की वजह से नकारात्मक उत्पन्न हो सकती है, इस
कारण रिलेशनशिप में तनाव उत्पन्न होंगे।
हेल्थ : लो बीपी और लो शुगर संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर - सफेद
लकी नंबर - 8

0 टिप्पणियाँ