पॉजिटिव - आज के दिन अच्छा रहेगा।
कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
कार्यकुशलता के डैम पर आप वो उपलब्धि हासिल कर लेंगे जिसकी कभी आपने तमन्ना
की थी।
नेगेटिव - परन्तु सब कुछ ठीक रहते हुए भी आपको कहीं न कहीं रिक्तता
का एहसास रहेगा। और अगर मनन करें तो इसकी
वजह कुछ भी नहीं रहेगी। अपनी भावनाओं व
क्रोध पर नियंत्रण रखें। क्योंकि इसके
प्रभाव से कुछ संबंध ख़राब हो सकते है।
व्यवसाय - कामकाज को पूरी गंभीरता और संजीदगी से लेंगे । इस वक्त
ध्यान रखें की नौकरी या बिजनेस की कोई राज की बात उजागर न हो। पार्टनरशिप संबधी व्यापारिक गतिविधियों पर नजर
रखें। धोखा भी हो सकता है।
लव - पारिवारिक सुख शांति बानी रहेगी। संतान की शिक्षा व कैरियर संबंधी गतिविधिओं में
भी आप सहयोग दे पाएंगे।
स्वास्थ्य - अत्यधिक मेहनत व परिश्रम की वजह से थकन व बदन दर्द जैसी
स्थिति रहेगी। समय-समय पर आराम अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक -
9
जिस तनाव से आप गुजर रहे है, उस तनाव का
सामना करने के लिए ऊर्जा मिलेगी। मानसिक
रूप से आप तैयार रहेंगे। आपकी स्थिति
नकारात्मक नहीं है, लेकिन आसान भी नहीं है।
परिस्थितियों पर नियंत्रण रखें और धैर्य बनाये रखें।
करियर : अपने क्षेत्र में ऊँचा नाम कमाए हुए व्यक्ति से प्रेरणा
मिलेगी। मेहनत अधिक करनी होगी।
लव : प्रेम विवाह की इच्छा रखने वालों की इच्छा जल्दी पूरी हो सकती
है।
हेल्थ : सेहत में धीरे-धीरे, लेकिन सकारात्मक
बदलाव आएगा।
लकी कलर - पीला
लकी नंबर - 3

0 टिप्पणियाँ