पॉजिटिव - आज आप अपनी दिनचर्या को बहुत ही अनुशासित तथा व्यवस्थित
बना कर रखेंगे। जिससे आपके कई रुके हुए
काम गति पकड़ेंगे। घर में मांगलिक कामों की
योजना बनेगी।
नेगेटिव - युवा वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति लेकर असंतुष्ट रहेंगे। अभी उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरुरत
है। इस समय ख्याली दुनिया से बहार निकट, बहुत
अधिक सोच-विचार करने से कई महत्वपूर्ण चीजें से निकल जाती है। जमीन जायदाद संबंधी
मामले में स्थगित रखें। क्योंकि उनमें वाद
विवाद बढ़ने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय - आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। महिल वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से
जागरूक रहेगी, और अच्छे परिणाम भी हासिल होंगे।
किसी अपरिचित व्यक्ति से व्यवसायिक गतिविधियों को शेयर न करें। इस समय पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधी
गतिविधियों में लाभदायक स्थितियां बन रही है।
लव - पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियों बढ़ेगी। और जल्दी ही विवाह में पॉरिनित होने के अवसर भी
बनेगे।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की दृष्टि से समय बिहार नहीं है। स्वाभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मेडिटेशन और योगा इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली अंक -
9
कठिनाइयां बढ़ सकती है। काम
पर फोकस बढ़ाना होगा और मानसिक रूप से कमजोर महसुसु होते हुए भी कठिनाइयों का सामना
कर पाएंगे । जिन पहलुओं में सुधार लाना है, उसके
लिए सोच-विचार करके योजना बनाकर कदम बढ़ाना शुरू करें।
करियर : काम की क़्वालिटी पर फोकस बनाये रखें और प्रतिस्पर्धी से
बेहतरीन बनाने के लिए और प्रयत्न बढ़ाने
होंगे।
लव : रिलेशनशिप में संयम बनाये रखें।
हेल्थ : हिमोग्लोगिन और बीपी से संबंधित समस्या सुलझाने लगेगी।
लकी कलर - सफेद
लकी नंबर - 3

0 टिप्पणियाँ