पॉजिटिव - अपनी नजदीकी लोलोन से पुराने समय से
चल रही कुछ गलतफहमियां आज दूर होगी। संबंध
पुन: मधुर हो जायेंगे। टेक्स संबंधी
कार्यो को आज पूर्ण रूप से निपटा लें। बाद
में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है।
नेगेटिव - व्यर्थ के कार्यो में धन का अपव्यय न
करे। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती
है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से कोई आपके
समाचार मिलाने से मन कुछ व्यथित रहेगा।
व्यवसाय - बुनेस में ठोस और गंभीरता पूर्ण
फैसले लेने की जरुरत है। अपने
प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधायो को नजर अंदाज न करें। नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में कुछ षड़यंत्र का
शिकार ह्ण पड़ सकता है लसलए सावधान रहें।
लव - पारिवारिक सुख शांति बानी रहेगी। बच्चो की भविष्य संबंधी योजनाओ में व्यस्तता
रहेगी।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परन्तु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही भी
ठीक नहीं है।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली
अंक - 3
व्यक्तिगत जीवन से संबंधित जो अपेक्षाएं थी, वह
पूरी होने लगेंगी । कठिन काम को आपके द्वारा पूरा किया जायेगा, जिसकी
वजह से आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है।
सकारात्मक नजरिया भी प्राप्त होगा।
प्रतिष्ठिता लोगों के साथ जान पहचान बढ़ें की वजह से समाज में सम्मान
प्राप्त होगा। आर्थिक चिंताए दूर होने
लगेगी।
करियर : आपके द्वारा किए गए काम की तारीफ की
जाएगी । मीडिया से संबंधी काम को आगे
बढ़ाने के लिए और म्हणत करने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित कमिटमेंट जब तक न
मिले तब तक रिलेशनशिप की चर्चा किसी और के साथ न करे।
हेल्थ : पेट से संबंधित विकार ठीक होने में
वक्त लगेगा। खानपान पर अत्यंत बारीकी से
ध्यान देने की आवश्यकता है।
लकी कलर - गुलाबी
लकी नंबर – 4
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन
व्यापारिक कार्य में अधिक मेहनत/परिश्रम आदि को दर्शाने वाला रहेगा। पिछले कुछ
दिनों से अटके हुए कार्य को निपटाने हेतु अधिक दबाव की स्थिति बनी रह सकती है। कुछ
नई पार्टियों को व्यापार से जोड़ने हेतु सेल्स कर्मचारी अधिक प्रयास करते देखे जा
सकते हैं पुलिस टॉप नौकरी पेशा वर्ग पर काम का अधिक भार बना रहेगा।
पारिवारिक जीवन: घर परिवार में किसी बात पर
कटाक्ष आदि की स्थिति बन सकती है। भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें एवं क्रोध पर
काबू रखें।
आज आपकी सेहत: सर्वाइकल आदि के दर्द से संबंधित
कोई परेशानी हो सकती है। भुजंगासन करना लाभकारी होता देखा जा सकता है।
आज कर्क राशि के उपाय: हनुमान जी के किसी भी रूप में
आराधना करना लाभकारी होगा।

0 टिप्पणियाँ