पॉजिटिव - आज ग्रह स्थितियां बेहतरीन बानी हुई है। मानसिक शांति रहेगी। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी
विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे।
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक
बेहतर बनाएगी।
नेगेटिव - किसी मित्र अथवा पडोसी के साथ कलह अथवा वाद विवाद जैसी
स्थिति बन रही है । इसलिए बेहतर होगा की
दूसरों के मामले में ना ही उलझे। अपनी
बातचीत के लहजे में थोड़ी नरमी लाना आवश्यक है।
व्यर्थ के कार्यों में भी खर्चा अधिक रहेगा।
व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में पार्टनरशिप से जुड़े विवादों का
समाधान होगा। संबंध दोबारा मधुर होंगे ।
कोई व्यपारिक नया एग्रीमेंट हो सकता है।
उसकी शर्तों पर पूर्ण रूप से अध्ययन करना अति आवश्यक है।
लव - पति-पत्नी के बिच सामंजस्य मधुर बना रहेगा। लेकिन बच्चे की किसी समस्या को लेकर तनाव रह
सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
परंतु अपनी दिनचर्या और खानपान को संयमित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक -
5
किसी व्यक्ति की प्रेरणा की वजह से आप कठिन कामों में भी सकारात्मक
रहेंगे। मन में उत्साह और शरीर में ताजगी
बनी रहेगी, कार्य क्षमता के साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा, जो
हर परेशानी को दूर करने में सहायक होगा।
करियर : काम से जुड़े लोगों के सहयोग से कठिन प्रोजेक्ट आसानी से पुरे
हो सकते है।
लव : पार्टनर के लिए प्रेम और सकारात्मक भावना बढ़ती हुई नजर आएगी।
हेल्थ : यूरिन इंफेक्शन जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर - लाल
लकी नंबर - 4

0 टिप्पणियाँ