पॉजिटिव - आज किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यक्तिव व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।  तथा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा।  इसके साथ साथ आप अपने परिवार की जरूरतों के प्रति भी जागरूक रहेंगे।  अगर प्रॉपर्टी के बेचने या खरीदने संबंधी कोई योजना बन रही है , तो समय उत्तम है।

नेगेटिव - अपनी मेहनत के अनुरूप अभी उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे।  संतान से संबंधी कोई उम्मीद पूरी न होने की वजह से मन व्यथित रह सकता है।  परन्तु परिस्थितियों को गुस्से की बजाय धैर्य से सुलझाने का प्रयास करें।  पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। 

व्यवसाय - नए काम की योजना बनाई है , तो उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करें।  क्योंकि व्यक्तिगत कार्यों की वजह से आप व्यवसाय पर अभी अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।  सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता की इस वजह अतिरिक्त समय देना पड़ेगा। 

लव - पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।  कभी-कभी पति पत्नी के बिच कुछ नोकझोंक की स्थिति हो सकती है।

स्वास्थ्य - घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी साथ ही अपने स्वास्थय संबंधी सावधानियां रखना भी आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली अंक - 3

दूसरे लोग अपने काम पुरे करने के लिए आपका इस्तेमाल कर सकते है और किसी व्यक्ति की किस हद तक मदद करना है, इस बात को तय न कर पाने की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।  दूसरों के नकारात्मक विचारों का असर आप पर हो सकता है। 

करियर : करियर को नया मोड़ देने के लिए जो प्रयास आप कर रहे हैं, उसमें थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करें।

लव : रिलेशनशिप में बढाती हुई समस्या की वजह से परेशानी आ सकती है।  अपने निर्णय को परखकर आगे बढ़ें। 

हेल्थ - सेहत ठीक रखने के लिए खान-पान का ध्यान रखें। 

लकी कलर - हरा

लकी नंबर - 9