पॉजिटिव - आप सभी कामों को अच्छे से पूरा करने में सक्षम
रहेंगे। आप की दबी हुई कोई प्रतिभा उजागर
होगी। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी
में भी परिवार के साथ समय बीतेगा।
नेगेटिव - किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ किसी विशेष मुद्दे को लेकर
कहासुनी होने की आशंका है। कभी- कभी आपका
उत्तेजित हो जाना और जल्दबाजी वाला स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है। अपने इस स्वभाव पर नियंत्रण रखें।
व्यवसाय - आय के नए स्त्रोत खुलेंगे । आपने नया काम शुरू करने की
योजना बनाई है, तो उस पर परन्तु अमल करें।
सफलता के योग बने हुए है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियों अनुकूल है।
अधिकारीयों के साथ अच्छे संबंध होना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद परिवार पर रहेगा।
स्वास्थ्य - कुछ समय से चल रही माइग्रेन जैसी परेशानी से रहत मिलेगी।
बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक -
3
कठिनाइयां होने के बाद भी आपको सकारात्मकता महसूस होगी और आप अपने
लक्ष्य पर ध्यान देकर काम शुरू करेंगे।
कठिनाइयां आपकी इच्छा शक्ति को प्रबल करेंगी और आपकी निर्णय क्षमता भी
बढ़ेगी। आज कमजोरी महसूस हो सकती है। अपनी ऊर्जा को बनाये रखें , अगले
कुछ दिनों में काम अचानक से बढ़ेंगे।
करियर : काम में आपका फोकस बहडेगा और आर्थिक पक्ष मजबूत बनाने की
इच्छा शक्ति जागृत होगी।
लव : पार्टनर के विचारों को समझ न पाने की वजह से रिलेशनशिप में कोई
निर्णय लेना मुश्किल होगी।
हेल्थ : शारीरिक समस्याएं सत्ता सकती है।
लकी कलर - पीला
लकी नंबर - 5

0 टिप्पणियाँ