आज का मेष राशि मेष राशि बहुत बड़ी खुशखबरी mesh rashi
पॉजिटिव - आज रोजमर्रा की दिनचर्चा से हटकर कुछ रचनात्मक और
सृजनात्मक संबंधी कार्यो में समय व्यतीत करेंगे।
चल रही कोई पुरानी समस्या का हल ही रिश्तेदारों की मध्यस्थता से हल हो
जायेगा। कुल मिलाकर समय खुशनुमा व्यतीत
होगा।
नेगेटिव - जोखिम भरे काम जैसे शेयर्स सट्टा आदि में किसी भी प्रकार
का निवेश आदि न करे क्योंकि भारी उकसान होने की आशंका लग रही है। भाई या किसी नजदीकी मित्र से संबंधों में खटास
न आने दे।
व्यवसाय - व्यावसायिक गतिविधियां धीरे- धीरे गति पकड़ रही है। आपने ध्यान मार्केटिंग व अपने प्रोडेक्ट के
प्रमोशन पवार पूरी तरह केंद्रित करे। इसके
लिए मीडिया एक अच्छा माध्यम रहेगा । नौकरी
पेशा व्यक्तियों को अपने पेपर वर्क को बहुत सावधानी पूरा करने की आवश्यकता है।
लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर के सभी सदस्यों का आपस में सामंजस्य
सौहार्दपूर्ण रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
परन्तु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली अंक -
3
काम को गंभीरता से करने की आवश्यकता है। आप काम से जैसे बदलाव करेंगे, आपके
व्यक्तित्व में भी वैसा ही बदलाव दिखने लगेगा।
जिन विचारो के कारन व्यक्तिगत जीवन और काम आप आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे, उन
विचारों का प्रभाव काम होगा और हर एक बात में धीरे-धीरे प्रगति होती नजर आएगी।
करियर : कला व्यापर से जुड़े लोगों को अपने काम में सम्मान प्राप्त
होगा। आपकी गलतियों को सुधारने की
आवश्यकता है।
लव : पार्टनर अपने अहंकार को दूर रखकर रिलेशनशिप को बेहतर बनाने की
कोशिश करे ।
हेल्थ : नींद संबंधी तकलीफ और थकान महसूस हो सकती है।
लकी कलर - हरा
लकी नंबर - 2

0 टिप्पणियाँ