Mithun Rashi 19 October 2021 | मिथुन राशि 19 अक्टूबर 2021 | aaj ka mithun rashi | mithun rashi 2021 | mithunrashi

पॉजिटिव - आप कड़ी मेहनत से वो सब हासिल कर सकते है।  जिसकी इच्छा रखते हैं।  बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद इस समय आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहेगी।  घर परिवार के साथ में समय व्यतीत करने से मन प्रफुल्लित रहेगा। 

नेगेटिव - आर्थिक कशमकश रह सकती है।  कही भी धन अनबंधी निवेश न करें क्योंकि पैसा वापस मिलना बहुत मुश्किल रहेगा।  विद्यार्थियों को अपने प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पढाई में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में क्वांटिटी के चक्कर में क़्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता न करें।  बड़ा ऑर्डर हाथ से निकल सकता है या डील कैंसिल हो सकती है।  पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में अच्छी उपलब्धि मिलाने के योग है। 

लव - कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव परिवाररिक जीवन पर न पढ़ने दें।  जीवनसाथी तथा बच्चों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव रहेंगे।  परन्तु थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी। 

भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली अंक - 6

परिवार के साथ बिताये हुए वक्त की वजह से तनाव कम होने लगेगा।  बच्चों के साथ बिताया समय आनंद देगा और एक-दूसरे के साथ रिश्ते गहरे बनाने के लिए दिन अच्छा रहेगा। 

करियर : काम संबंधित आ रही रुकावटें दूर होने लगेगी, जो लोग नौकरी और व्यपार के लिए विदेश जाना चाहते है , उनका काम आगे बढ़ेगा।

लव : आपके द्वारा लिए गए विवाह संबंधित निर्णय के कारण परिवार में खुशियाँ बानी रहेंग।  अविवाहित व्यक्तिगत विवाह अगले कुछ महीनों में तय हो सकता है। 

हेल्थ : योगाभ्यास और प्राणायाम को अपनाएं।  शारीरिक ऊर्जा बढ़ती हुई नजर आएगी। 

लकी कलर - पर्पल

लकी नंबर - 1