पॉजिटिव - इस समय ग्रह-गोचर और भाग्य आपके पक्ष में है। प्रयास करें। आपके काम सुचारु रूप से होंगे।
जिससे मन में सुकून रहेगा। सकारात्मक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और ये संपर्क आपके लिए
फायदेमंद रहेंगे।
नेगेटिव - कुछ लोग जलन की भावना से आपकी ठीक के पीछे आलोचना कर सकते
है। ऐसे लोगों से दुरी बनाकर रखें, लेकिन
उनसे उलझे नहीं। घर के सीसी व्यक्ति के
स्वस्थ्य की चिंता रह सकती है।
व्यवसाय - आज आपने समय बाहरी गतिविधियों और मार्केटिंग संबंधित कामों
में व्यतीत करेंगे। इससे आपको लाभदायक
अनुबंध प्राप्त होंगे। परन्तु कार्य क्षेत्र में भी लापरवाही बरतना उचित नहीं है।
नौकरी में अपने काम पर किसी का हस्तक्षेप ना होने दें , क्योंकि
गलती होने पर उसका दुष्प्रभाव आपको ही भुगतना पड़ेगा।
लव - संतान की उपलब्धि प्राप्त होने से घर में उत्सवभरा वातावरण
रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य - वंशानुगत बीमारी उत्पन्न हो सकती है। आयुर्वेदिक इलाज लेना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
भाग्यशाली रंग - हरा,
भाग्यशाली अंक - 6
परिवार और काम में संतुलन बनाये रखें । जो लोग विदेश में रहते है, उनको
काम के बड़े अवसर प्राप्त होंगे । विद्यार्थियों को अपने प्रयत्नों का यश मिलता मिल
सकता है। युवाओं के लिए दिन खास हो सकता
है।
करियर : जो लोग खुद का बिजनेस या काम शुरू करना चाहते है, उनको
योग्य लोगों का साथ प्राप्त होगा।
लव : पार्टनर का एक दूसरे के लिए प्रेम बढ़ता हुआ नजर आएगा।
हेल्थ : शारीरिक तकलीफ कम होने लगेगी। सेहत में सुधार नजर आएगा।
लकी कलर - हरा
लकी नंबर - 3

0 टिप्पणियाँ