पॉजिटिव - मन मुताबिक पेमेंट आ जाने से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति
मजबूत होगी। धार्मिक संस्थाओं में सेवा
संबंधी कामों में आपका विशेष योगदान रहेगा। सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। कई प्रकार की
गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी।
नेगेटिव - किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए परेशानी का
कारण बन सकता है, सतर्क रहें। किसी विशेष
मुद्दे पर निर्णय लेते समय घर के अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए
हितकर रहेगा।
व्यवसाय - आयत निर्यात संबंधी बिजनेस में विशेष अनुबंध होंगे। बिजनेस
में कर्जा न लें, वरना मुसीबत में पड़ सकते है। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों
की वजह से अधीकक कार्यभार रहेग।
लव - घर का वातावरण मधुर व खुशनुमा रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य की विवाह संबंधी कोई
बेहतरीन रिश्ता आ सकता है।
स्वास्थ्य - अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकन व पैरों में दर्द जैसी
स्थिति रहेगी। कुछ समय अपने आराम के लिए
भी निकालें।
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली अंक -
9
पैसों से संबंधित कोई काम बिगड़ सकता है, इस
कारण आपका नुकसान होने की आशंका बन रही है।
जो लोग लोन प्राप्त करना चाहते है, उनके काम में
देर होगी। घर में रिलोवेशन या सजावट करके
सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं।
करियर : मेहनत करने के बाद भी अपेक्षा के अनुसार लाभ न दिखने की वजह
से रूचि कम होगी।
लव : कठिन समय में पार्टनर आपको प्रेरित करते रहेंगे।
हेल्थ : एक्सीडेंट की वजह से बड़ी छोट लगाने की आशंका बन रही है। सावधानता रखें।
लकी कलर - ऑरेंज
लकी नंबर - 2

0 टिप्पणियाँ