Singh Rashi 23 October 2021 | सिंह राशि  23 अक्टूबर 2021 | aaj ka singh rashi | singh rashi 2021 | singh 

पॉजिटिव - आपकी योग्यता लोगों के समक्ष खुलकर सामने आएगी, इसलिए लोगों की परवाह न करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित करें। पहले तो अफवाहें उठेंगी, लेकिन आपको उपलब्धि हासिल होने से यही लोग आपके पक्ष में हो जायेंगे।

नेगेटिव - कभी-कभी आपका मन विचलित हो जाता है। इसलिए अपने मन को संयमित करके रखना अति आवश्यक है। जीत हासिल होने पर ईगो और घमंड आपके ऊपर हावी हो सकती है, सावधान रहें। अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखें।

व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में लगभग सभी काम निर्विघ्न पुरे होते जायेंगे। धन संबंधी स्थिति पहले से बेहतर होगी।  नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठां से करें , क्योंकि पदोन्नति के अवसर बने हुए है।

लव - किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने मन प्रलुल्लित रहेगा। पुरानी बातें भी तजा होंगी और आप अपने अंदर पुनः नयी ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।

स्वास्थ्य - सर्वाइकल और जोड़ों की समस्या बढ़ सकती है।  अपने स्वास्थ्य को उचित बनाए रखने के लिए व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।

भयशाली रंग - लाल

भाग्यशाली अंक - 3

आपके ऊपर बढ़ता हुआ जिम्मेदरी का बोझ और लोगों की अपेक्षा, इन दोनों के कारण आपका

खुद के लिए व्यवहार कठोर बनता हुआ नजर आएगा।  अनेक प्रयत्न के बावजूद भी जिन बातों में आपको प्रगति नजर नहीं आ रही है, ऐसी बातों को फिलहाल छोड़ दें।

करियर : टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को का तनाव अधिक रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ठीक से बातचीत न होने कारण भी तकलीफ बढ़ सकती है।

लव : परिवार में चल रही समस्या के कारण रिलेशनशिप से संबंधित बात को आगे बढ़ाना मुश्किल लगेगा।

हेल्थ : लो बीपी और शुगर को तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर - गुलाबी

लकी नंबर - 4