Singh Rashi | आज का सिंह राशि। कैसा रहेगा आपका

 भाग्य। सिंह राशि किया कहता है आपके सितारे। Singh

 Rashi

पॉजिटिव - आज मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा।  तथा घर आये लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण समस्या पर विचार विमर्श भी होगा।  अगर वहां खरीदने का विचार बन रहा है तो आज का दिन शुभ है।

नेगेटिव - खर्चो की अधिकता बानी रहेगी।  परन्तु आपने बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है।  युवा वर्ग अपने करियर के प्रति लापरवाही न बरतें।  क्योंकि अभी कोई नयी उपलब्धि जल्दी हासिल होने वाली है।  किसी बात पर ज्यादा अहम रखना भी ठीक नहीं है। 

व्यवसाय - राजकीय कामो से संबंधित बिजनेस में सवफलता के योग बन रहे है।  उन पर थोड़ा ध्यान केंद्रित रखें।  सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने कामकाज को पूरी गंभीरता व ईमानदारी से अंजाम दे।  क्योंकि कोई इंक्यायरी होने की आशा रही है।

लव - घर में सुख शांति बानी रहेगी।  प्रेम संबंधो में भी नजदीकियां आएगी। 

स्वास्थ्य - मानसिकक तनाव की वजह से थकन व ऊर्जा की कमी महसूस होगी।  यगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें। 

भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक - 9

किसी एक लक्ष्य पर फोकस बनाकर काम करते रहे।  फिलहाल आपकी इच्छा शक्ति प्रबल होगी हुई नजर आएगी।  आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बानी रहेगी।  जो आपको आनंदित और उत्साहित बनाये रखेगी हर काम आसानी से पूरा होगा।  इसलिए महत्वपूर्ण कार्यो को आज ही निपटाने की कोशिश करे।

करियर : काम की जगह चल रहे षड़यंत्र की वजह से आपका नुक्सान होने की आशंका बन रही है।  अपनी रे गलत लोगो के सामने प्रकट करने की वजह से भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

लव : रिलेशनशिप या विवाह से संबंधित बातों को परिवार में विरोध हो सकता है।  आपके विचार और अपेक्षाओं को परिवार के लोगो को समझने की कोशिश करे।

हेल्थ : गर्दन में जकड़न और दर्द अधिक रहेगा।

लकी कलर - ऑरेंज

लकी नंबर – 7

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए के लिए नवीन संभावनाओं को बल देने वाला दिन है . आर्थिक गतिविधियों में सफल होंगे. सामाजिक कार्यों में बेहतर रहेंगे. विश्व बंधुत्व को बल मिलेगा. प्रशासनिक कार्य पक्ष में रहेंगे. रक्त संबंधों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सभी का सहयोग मिलेगा. आलस्य से बचें. धनागमन अच्छा रहेगा. कार्य गति बढ़ाएं. कारोबारी मामले बनेंगे. यात्रा संभव है.

धन लाभ: करियर कारोबार में उपलब्धियां पाएंगे . संपर्क संवाद बेहतर होगा. कारोबारियों के लिए अच्छा समय है. दीर्घकालीन योजनाओं पर फोकस रखेंगे. लाभ बढ़ेगा.

प्रेम मैत्री: संबंधों के संरक्षण में आगे रहेंगे. मन के मामले अनुकूल रहेंगे. कारोबारियों के लिए खास करने का भाव रहेगा. प्रिय प्रसन्न रखेंगे स्नेहा और बड़प्पन से काम लेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल: स्वास्थ्य के संकेत सकारात्मक बने रहेंगे. मन की बात पूरी होने से उत्साहित रहेंगे. भव्यता एवं श्रेष्ठता पर जोर देंगे. दैहिक असहजता ओं को अनदेखा करेंगे.

शुभ अंक: 1 और 4

शुभ रंग: ताम्र