पॉजिटिव - घर में किसी प्रिय मित्र के आगमन से ख़ुशी महसूस होगी। तथा परिवार के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती
में भी समय व्यतीत होगा । कुछ नयी योजनाओ
पर गंभीरतापूर्ण विचार विमर्श होगा। जो की
भविष्य में लाभदायक साबित होगी।
नेगेटिव - आपके सवभाव में भावुकता होने की वजह से छोटी सी नकारात्मक
बात भी आपको दुखी कर सकती है। जिसका असर
आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी, इसलिए
अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें।
व्यवसाय -व्यापर में आज भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। छोटी सी गलती बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती
है। बेहतर होगा की अपने कार्यों में किसी
अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। युवा
वर्ग को जॉब संबंधी उचित अवसर प्राप्त होंगे।
लव - ध्यान रखें की जीवन
साथी के साथ किसी भी बात को लेकर तकरार उत्पन्न ना हो। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
परन्तु बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक -
6
जिस व्यक्ति से आपको दुःख मिला है, भले ही आप
व्यक्ति को माफ ना कर पाए, लेकिन उस दुःख को भुलाने की कोशिश करें। इस दुःख की वजह से आने वाली बाधा को डोर करना
जरुरी है। परिवार की किसी व्यक्ति के साथ
समस्या की चर्चा करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
करियर : युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करने के
लिए मार्गदर्शन मिलेगा।
लव : आपके आकर्षण व्यक्तित्व की वजा से कई लोव प्रपोजल से प्राप्त हो
सकता है।
हेल्थ : पैर संबंधी तक्लिप या चोट लगाने की आशंका बन रही है।
लकी कलर - ऑरेंज
लकी नंबर - 7

0 टिप्पणियाँ