पॉजिटिव - पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों में बांटकर कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें।  आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीति करना आपको बहुत अधिक ख़ुशी व आत्मिक शांति प्रदान करेगा। 

नेगेटिव - ज्यादा सोच विचार से समय लगाने से आपके कई महत्वपूर्ण काम छूट सकते है।  निवेश अथवा बैंक से संबंधित कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें।  युवा वर्ग मौज मस्ती की वजह से अपने कार्यों प्रति लापरवाही बरतेंगे, जो की नुकसानदेह रहेगी। 

व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहेगीं।  कार्यक्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते है उसे पाने के लिए पूरी मेहनत से कोशिश करें।  पार्टनर संबंधी बिजनेस में सहयोगियों के बिच आपसी तालमेल रहेगा।

लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा।  पति पत्नी के बिछ में रोमांटिक संबंध रहेंगे । प्रेम संबंध में किसी गलतफहमी की वजह से नाराजगी रह सकती है। 

स्वास्थ्य - तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें।  सर दर्द तथा सर्वाइकल की समस्या परेशान करेगी। 

भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक - 2

जिस व्यक्ति से आपको मदद चाहिए, उससे मदद न मिलाने पर दिक्क्तें बढ़ सकती है।  उत्साह कमजोर न होने दें।  आपके लक्ष्य महत्वपूर्ण है, इसलिए खुद को प्रेरित करते रहें।  कुछ लोग आपके प्रति जलन की भावना रखते है, उनके लिए नकारात्मकता न बढ़ने दें।  आपको केवल खुद पर ध्यान रखना है।

करियर : करियर से संबंधित प्रगति और अवसर का पूरा फायदा उठाने की आवश्यकता है।  छोटी-मोटी तकलीफों से अपने विश्वास को कम न होने दें।

लव : विवाह से संबंधित निर्णय आगे न बढ़ने की वजह से पार्टनर एक-दूसरे के लिए नकाररत्मकता महसूस होगी, लेकिन वक्त के साथ रिलेशनशिप ठीक होगा।

हेल्थ : लो बीपी की समस्या अधिक रहेगी।

लकी कलर - पीला

लकी नंबर - 6