पॉजिटिव - आज किसी विशेष बात को गहराई से जानने की कोशिश
करेंगे। अध्यात्म से जुड़े विषयों में
विशेष रूचि रहेगी। पैतृक संबंधी कोई मामला रुका है, तो किसी की
मध्यस्थता से हल हो सकता है।
नेगेटिव - नजदीकी संबंधी या मित्र से किसी बात को लेकर संबंधों में
कड़वाहट आ सकती है। सावधान रहें, आपकी गुप्त बात सार्वजनिक होने की आशंका है।
धार्मिक किताबें या किसी धार्मिक जगह समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी।
व्यवसाय - बीमा और शेयर से जुड़े लोग आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे और
बेहतरीन मुनाफा कमाएंगे। व्यवसाय स्थल पर
कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे है, तो वास्तु सुधर संबंध नियमों का ध्यान
रखें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति
बेहतर होगी।
लव - अपने विशेष कामों में जीवनसाथी की सलाह जरूर लें। आपको उचित समाधान प्राप्त होगा। कार्य क्षमता
में भी इजाफा होगा।
स्वास्थ्य - खांसी जुकाम और गाला ख़राब हने जैसी दिक्कत रहेगी। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।
भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली अंक -
8
आपका ध्येय निश्चित है इच्छाशक्ति भी प्रबल है, फिर
भी किस कारण से आप काम को ताल रहे है, इस बात को जानने
को कोशिश करें। अपयश का दर रहेगा, इस
कारण छोटे-मोटे कामों का भी तनाव महसूस हो सकता है।
करियर : वरिष्ठों से मिले सुझाव पर काम करने की कोशिश करें।
लव : पार्टनर के साथ सौम्य तरीके से व्यवहार करें।
हेल्थ : पेट की जलन तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर - गुलाबी
लकी नंबर - 1

0 टिप्पणियाँ