आज का वृष राशि वृष राशि बहुत बड़ी खुशखबरी | Vrish Rashi

पॉजिटिव - पिछले कुछ समय से आप अपने कार्य क्षमता व पर्सनैलिटी को निखारने में बहुत अधिक मेहनत कर रहे है।  इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है।  सामाजिक कार्यों में आपने भरपूर सहयोग देने के कारण आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा आपकी पहचान भी बढ़ेगी।

नेगेटिव - घर के परिवर्तन संबंधी कोई प्लानिंग चल रही है तो उस पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।  किसी मित्र या पडोसी से अनबन होने की आशंका है, अपने क्रोध व आवेश पर काबू रखना आवश्यक है।

व्यवसाय - मशीनरी से जुड़े बिजनेस में बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है।  किसी पोरकर का नुक्सान हो सकता है।  नौकरी पेशा व्यक्ति अपने किसी महत्वपूर्ण काम को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।

लव - घर के वातावरण को सुख में बनाने में अपने जीवनसाथी का सहयोग अवश्य करे।  प्रेम संबंधों में मर्यादा बनाकर रखें।  अपयश मिल सकता है।

स्वास्थ्य - मौसम के बदलाव संबंधी कुछ शारीरिक परेशानी हो सकती है।  अपनी दिनचर्या व्यवस्था तथा संयमित रखे।

भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक - 8

दिन की शुरुआत में कठिनाइयां महसूस होगी, लेकिन आपकी इच्छाशक्ति से परिस्थितियां ठीक हो सकती है।  छोटी-छोटी बातों से जुडी चिंता अत सकती है, लेकिन आप चिंता में व्यर्थ समय बर्बाद न करे, मन में आ रहे विचारों को बदलकर काम करते रहेंगे।  जाने- अनजाने में आपकी किसी बात की वजह से परेशानी खड़ी कर सकती है।

करियर : काम से संबंधित टारगेट को पूरा करने के लिए अनुभवी व्यक्ति का साथ होगा।  पैसों से संबंधित बड़े निर्णय आज न लें।

लव - पार्टनर की गलती को माफ़ कर पाना असंभव लग सकता है, लेकिन पार्टनर का पक्ष ठीक से जानने की कोशिश करे।

हेल्थ : पेट से संबंधित तकलीफ काम होने लगेंगी, एसिडिटी नियंत्रण में रहेगी।

लकी कलर - सफेद

लकी नंबर – 4