पॉजिटिव - पुराने रिश्तो में सुधर आएगा। तथा नए नए लोगों से संपर्क
भी स्थापित होंगे। बच्चों के सुन्दर भविष्य की कोई योजना और प्लानिंग सफल रहेगी।
परन्तु दिल की बजाय दिम्माग से काम लें, आप असंभव
कार्यों को भी आसानी से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
नेगेटिव - अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखें। अन्यथा सारी योजनाए और
प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी। कोई अप्रिय या अशुभ सूचना मिलाने से आप की कार्य
क्षमता प्रभावित हो सकती है। सब कुछ व्यवस्थित होते हुए भी आप अपने अंदर रिक्तता
महसूस करेगें।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी। नए व्यवसायिक अनुबंध
होंगे, फिर भी मंडी की परेशानी रहेगी। इस समय किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के
कार्य में रूचि न लें। कार्य की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें।
लव - पति-पत्नी के संबंध उत्तम बने रहेंगे। परन्तु घर के मामलों में
ज्यादा हस्तक्षेप न करें। पिता-पुत्र में हल्की-फुल्की नोकझोंक संभव है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य संबंधी चल रही परेशानी में सुधर आएगा। तथा आप
अपने अंदर ऊर्जा व स्फूर्ति महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग - जमुनी, भाग्यशाली अंक -
5
जिस व्यक्ति की वजह से अधिक तकलीफ से गुजरना पड़ा था, इस
व्यक्ति को माफ करके आगे बढ़ें। उस बात भुलाने की कोशिश करें। तभी जीवन पर ध्यान दे
पाएंगे। हर बात की लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहरना गलत है।
करियर : नए अवसर के कारण नई जगह पर जाने का निर्णय लेना पड़ सकता है।
लव : पाटर्नर और परिवार के लिए आपका प्रेम बढ़ेगा और उनकी तरफ से भी
आपको प्रेम प्राप्त होगा।
हेल्थ : बच्चों की सेहत बदलते वातावरण की वजह से ख़राब हो सकती है।
लकी कलर - गुलाबी
लकी नंबर - 2

0 टिप्पणियाँ