पॉजिटिव - आज का दिन आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने में व्यतीत होगा। परिवार में मौज-मस्ती खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा। संबंधों को बेहतरीन बनाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

नेगेटिव - परंतु बच्चों की गतिविधियों पर कोई नजर अवश्य रखें। उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं प्राप्त होगा।

व्यवसाय - आज कार्यक्षेत्र में समय कम ही बीतेगा। ज्यादातर काम घर में रहकर ही पुरे हो जायेंगे। इस बात का ध्यान रखें की विरोधी आपके खिलाफ कोई षड़यंत्र रच सकते है। नौकरी पेशा व्यक्तियों की लिए भाग्य उदय दायक योग बन रहे है।

लव - पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में चल रहे गलत गलतफहमी का निराकरण होगा। और संबंध पुनः मधुर हो जायेंगे।

स्वास्थ्य - यूरिन संबंधी कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग - क्रीम, भाग्यशाली अंक - 1

इच्छशक्ति बानी रहने से कम वक्त में अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करनी होगी। कठिन सवालों का जवाब प्राप्त हो सकता है।  पैसों से संबंधित बड़ी समस्या मिट जाएगी। पुराने अटके काम अंजाम तक पहुँच सकते है।

करियर : काम में धीमी गति से लेकिन अपने बलबूते पर प्रगति नजर आएगी, जिसके कारण आपका आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा।

लव : पार्टनर में प्रेम बना रहेगा।  नोक-झोक चली रहेगी।

हेल्थ : शुगर को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें। मीठे पदार्थों का सेवन न करें।

लकी कलर - लाल

लकी नंबर - 3