पॉजिटिव - इस समय बहुत ही गंभीरता और सोच विचार कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। हालाँकि आप अपनी प्रतिभा व योग्यता द्वारा अपने कार्यों को पूरी गंभीरता और संजीदगी से अंजाम देंगे। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। तथा आपकी मेलजोल हार्दिक ख़ुशी देगा। किसी विशेष विषय पर नॉलेज लेने में भी रूचि रहेगी।

नेगेटिव - कुछ उलझे हुए मामले अभी बरक़रार रहेंगे। दिल की बजाय दिमाग की आवाज सुने। हालाँकि कुछ लोगो विरोधी आपके लिए परेशानियां खड़ी करेंगे, परन्तु उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी।  किसी वाद ववाद की स्थिति बनाए पर आपने संयम न खोए। तथा शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियों का सामना करें।

व्यवसाय - बिजनेस में मुश्किल और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धीरे-धीरे परिस्थितियां सामान्य हो जाएगी।  भविष्य को लेकर बनाई योजनाए और प्लानिंग पर गंभीरता से विचार करें। आने वाले समय में फायदा जरूर होगा। युवा वर्ग का अपना पूरा ध्यान करियर को बेहतरीन बनाने में लगा रहेगा।

लव - पति-पत्नी में किसी बात को लेकर मतभेद बढ़ेगा। समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें।  हालाँकि आप कामकाज व परिवारीरिक जिम्मेदारियों में बेहतर तालमेल बनाकर रखेंगे। 

स्वास्थ्य - अत्यधिक मेहनत व तनाव का नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन कुछ लगाने से आपको काफी हद तक मानसिक सुकून मिलेगा।

भाग्यशाली रंग - गहरा पीला, भाग्यशाली अंक - 9

आज आपको अपनी सेहत में बदलाव नजर आ सकता है, जिन चीजों को पाने की इच्छा आप रखते है, उसके पीछे की वजह स्पष्ट होने से सही निर्णय ले पाएंगे। बड़ी ख़ुशी मिलेगी।

करियर : अपेक्षित जगह से काम प्राप्त होने की वजह से समस्याओं का समाधान मिलेगा। 

लव : किसी व्यक्ति के साथ भावात्मक रूप से लगाव महसूस होगा, लेकिन यह रिलेशनशिप नहीं है, इस बात का ध्यान रखें।

हेल्थ : यूरिन इंफेक्शन को नजरअंदाज बिलकुल न करें।

लकी कलर - हरा,

लकी नंबर - 1