पॉजिटिव - आध्यात्मिक लोगों के सानिध्य में रहने से आपके आत्मविश्वास व मनोबल में इजाफा होगा।  आप अपने इर्द-गिर्द हो रहे गलत कार्यों को डोर करने का प्रयास करेंगे। घर में किसी मांगलिक अथवा धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। आर्थिक उन्नति के लिए किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे।

नेगेटिव - कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, वे लोग आपके कार्यों में रुकावट एवं अवरोध दाल सकते है। अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि यह समय संयम और धैर्य से काम लेने का है। सामाजिक कार्यकर्म में ज्यादा दखलंदाजी न करें।

व्यवसाय - व्यपार तहत कामकाज के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। कुछ विशेष कार्यों को या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरुरी है, क्योंकि जल्दबाजी और छोटी सी लापरवाही से भी बड़ी परेशानी कड़ी हो सकती है।  किसी कोंप्रेस आदि में जाने का भी आमंत्रण मिलेगा।

लव - परिवार के सेहत कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा। परन्तु प्रेम प्रसंग और संबध बदनामी का कारण बन सकते है। इसलिए बेहतर होगा की सिर्फ अपने कार्यों से ही मतलब रखें।

स्वास्थ्य - इस समय कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है। अपनी जाँच करवाए तथा उचित इलाज अवश्य लें।

भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक - 6

पुराने मित्रों के साथ हो रहे विवादों को डोर करने की कोशिश करें। आपकी कोशिश मानसिक तकलीफ दूर कर सकती है।  कुछ लोगों के अहंकार को ठेस पहुंचने के कारण वे आपसे नाराज हो सकता है।

करियर : कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर काम करने का मौका प्राप्त होगा, इस कारण आर्थिक परिशीति सुधरेगी।

हेल्थ : पेट से संबंधित इंफेक्शन ठीक होने लगेगा।

लकी कलर - पीला

लकी नंबर - 5