पॉजिटिव - आत्मविश्वास और मनोबल के सारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त
करेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात धन प्राप्ति के रास्ते
प्रशस्त करेगी। तथा आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे।
नेगेटिव - मनोरंजन संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होने के कारण बिगड़
सकता है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर कुछ कंट्रोल रखना आवशयक है। अभी बाद में लड़ाई झगड़े
होने की भी आशंका लग रही है। अपने वाणी पर काबू रखें।
व्यवसाय - व्यापर में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी
शर्तों पर सावधानीपूर्वक अध्ययन अवसय करें। पार्टनर के साथ चल रहे विवादों में भी
आज निराकरण होगा। संबंध दोबारा ठीक हो जायेंगे।
नौकरी के लिए कोशिश कर रहे युवा लोगों के लिए कुछ आशाएं बन रही है।
लव : जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। अपने गुस्से पर
काबू रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य - डायबिटीज से परेशान लोग अपना विशेष ध्यान रखें। खानपान
को भी संयमित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक -
6
समय का ध्यान न रखना और अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से न लेने के
कारण परेशानियां बढ़ सकती है। अपनी चाबी को सुधारने की आवश्यकता है। जिन कामों की
जिम्मेदारी आप लेते है, उनको पूरी तरह से निभाने की कोशिश करें।
करियर : काम को पूरा करते समय भागादौड़ी के साथ तनावपूर्ण स्थिति हो
सकती है।
लव : पार्टनर में मतभेद हो सकते है। संवाद ठीक से बनाये रखकर मतभेद
सुलझाएं।
हेल्थ : नींद में बेचैनी महसूस होगी ।
लकी कलर - पीला
लकी नंबर - 5

0 टिप्पणियाँ