मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों का राशिफल बता रहा है कि आज उनके लिए दिन इतना आसान नहीं है। आज काफी उतार-चढ़ाव का सामना आपको करना पड़ सकता है। सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापारिक उठापटक देखने को मिलेगी। व्यापार में कुछ ना कुछ अड़चनें आती रहेगी। किसी ना किसी मशीनें कलपुर्जे या कोई अन्य तकनीकी खराबी के कारण भी काम में बाधित हो सकता है। बेहतर होगा कि हर औजार की देखभाल ठीक से करें नौकरी पेशा वर्ग में कर्मचारियों में छटनी होने का भय रहेगा जिसके फलस्वरूप कर्मचारियों दबाव में कार्य करेंगे।

पारिवारिक जीवन: पति पत्नी के मध्य आपसे रिश्तो में प्रेम और सौहार्द देखने को मिलेगा। संतान के साथ भी आपका अच्छा वक्त बीतेगा।

आज मिथुन राशि की सेहत: आज आपको शरीर के निचले भाग में पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती है।

आज मिथुन राशि के उपाय: हलका आहार लेना फायदेमंद होगा। पालक मिली हुई हरी दाल का सेवन करें।