पॉजिटिव: रोज मार्ग की थकान भरे दिन आचार्य से
राहत पाने के लिए कुछ समय रचनात्मक में मनुकूल कार्य के लिए भी जरूर निकालें, इससे
आपको मानसिक सुकून मिलेगा और रिलैक्स महसूस करेंगे। घर के रखरखाव संबंधी
गतिविधियों पर भी समय व्यतीत होगा।
व्यवसाय: बिजनेस में नए काम की शुरुआत करने से
पहले सोच विचार करें या आज स्थगित ही रखें। समय अनुकूल नहीं है। किसी की सलाह भी
आपके लिए परेशानी की वजह बनेगी।
लव: पति पत्नी के बीच सामंजस में कुछ कमी रह
सकती है। परंतु दूसरों से उम्मीद करने के बजाए अपने स्वभाव में भी बदलाव लाना
जरूरी है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना
ठीक नहीं है। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधित नियमित जांच अवश्य करवाएं। और उचित
इलाज लें ।
भाग्यशाली रंग: लाल
भाग्यशाली अंक: 1
जीवन में आ रहे बदलाव की वजह से इन सिक्योर
महसूस हो सकता है। परिस्थिति में जब बदलाव आता है, तब कुछ बातों को
छोड़कर आगे बढ़ने की आवश्यकता होती है। इसलिए पुरानी बातों में खुद को अधिक उलझा
करना रखें।
करियर: अपने कक्षा के अनुसार कैरियर के प्रगति
होने के बाद भी आपको समाधान क्यों नहीं मिल रहा है, यह बात जानने की
कोशिश करें।
लव: रिलेशनशिप में स्थिरता लाने के लिए पार्टनर
की अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करें।
हेल्थ: हिमोग्लोबिन की कमी हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
बिजनेस में नए काम की शुरुआत करने से पहले सोच विचार करें या आज स्थगित ही रखें। aaj ka dhanu rashi | dhanu rashi..
जवाब देंहटाएं