पॉजिटिव: प्रत्येक कार्य को लिखे तथा व्यवस्थित
रूप से करने से जल्दी लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। ग्रह स्थिति बेहतरीन बनी हुई है।
आप अपने घर से संबंधित जिम्मेदारियों को बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से अंजाम
देंगे।
नेगेटिव: ध्यान रखें कि कोई नजदीकी संबंधी ही
आपका इमोशनल इस्तेमाल कर सकता है पुलिस स्टाफ दिल की अपेक्षा दिमाग से काम ले।
अचानक ही कोई बड़ा खर्च आने से बजट गड़बड़ा जाएगा प्ले स्टोर परंतु तनाव लेने के
बजाय धैर्य बनाकर ही रखना उचित है।
व्यवसाय: रुके हुए व्यवसायिक कामों में गति
आएगी। कुछ नई गतिविधियों की तरफ भी ध्यान केंद्रित होगा। पैसों के लेन-देन की
सावधानी रखें। शेयर स्टॉक मार्केट आदि से संबंधित गतिविधियों में सफलता मिलेगी।
लव: पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान
अवश्य करें। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य: कोई समय से चल रही किसी सारिक
परेशानी से राहत मिलेगी । और आप स्वयं को ऊर्जावान तथा तंदुरुस्त महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: नीला
भाग्यशाली अंक: 6
फ़िलहाल आपको पूरा ध्यान अपनी जीवन पर बनाए
रखने की आवश्यकता होगी। अन्य बातों की चिंता करने से बचें। महत्वपूर्ण
जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने की कोशिश करें। जब तक आप को अपेक्षिक बदलाव महसूस
नहीं होता, तब तक नहीं बातों की शुरुआत करने से परहेज करें।
करियर: करियर में अचानक बदलाव होने की वजह से
नाराजगी महसूस हो सकती है, लेकिन पैसा कमाने का बड़ा मार्ग जल्दी मिल सकता
है।
हेल्थ: कफ और सर्दी की तकलीफ अधिक रहेगी।

2 टिप्पणियाँ
धनु राशि रुके हुए व्यवसायिक कामों में गति आएगी। कुछ नई गतिविधियों की तरफ भी ध्यान केंद्रित होगा। aaj ka dhanu rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं