ग्रह गोचर सार्थक बना हुआ है। आप अपनी कार्य
करने की शैली और व्यवस्था में उचित परिवर्तन लाने का प्रयास करें, इससे
पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां आपकी सकारात्मक तथा संतुलित कार्य प्रणाली
द्वारा काफी हद तक सुलझ जाएंगे।
ध्यान रखें कि किसी मित्र अथवा रिश्तेदार की
गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही
प्राथमिकता दें। स्वभाव में इगो और अति आत्मविश्वास जैसी नकारात्मक परिस्थितियों
पर काबू पाना जरूरी है।
इस समय बनते कामों में कुछ रुकावटें आ सकती है।
परंतु जल्दी परिस्थितियां आपके पक्ष में होगी, इसलिए अपने
कार्य के प्रति पूरी तरह एकाग्र चित्त रहें। नौकरी पेशा लोगों को अपनी ऑफिस की
व्यवस्था मनुकूला ना होने की वजह से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आएगी।
जीवनसाथी तथा परिजनों का सहयोग आप पर बना
रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में कभी-कभी अविश्वास जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
पाचन प्रणाली कमजोर रहेगी। हल्का और सुपाच्य
भोजन ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग: लाल
भाग्यशाली अंक: 8
धीरे-धीरे आप प्रयत्न करके एक एक काम मन के
अनुसार करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल आपका ध्यान मौज-मस्ती पर ही बना रहेगा, इसलिए
भविष्य संबंधी चिंता ना करें। मित्र और परिवार के साथ में प्रेम बढ़ता रहेगा।
करियर में अपेक्षा के अनुसार बदलाव लाना संभव
हो सकता है, लेकिन फिलहाल योजना पर अधिक काम करने की आवश्यकता है।
पटना से प्राप्त हुए सरप्राइज की वजह से आनंदित
महसूस करेंगे।
पानी कम पीने की वजह से डिहाइड्रेशन संबंधित
तकलीफ हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
धनु राशि ध्यान रखें कि किसी मित्र अथवा रिश्तेदार की गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। aaj ka dhanu rashi..
जवाब देंहटाएं