आपके व्यक्तिगत काम काफी हद तक सुचारु रूप से
पूर्ण होते जायेंगे। परिवार के साथ कोई धार्मिक यात्रा का भी आयोजन बन सकता है।
दिनचर्या काफी व्यस्त उत्तम रहेगी। परंतु अभी की गई मेहनत के परिणाम निकट भविष्य
में बहुत ही अनुकूल मिलेंगे।
बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझे।
नकारात्मक परिस्थितियों को बहुत ही सहज और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास
करें। युवा वर्ग मौज मस्ती में समय व्यतीत करने की वजह अभी कार्यप्रणाली को और
अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें।
कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। आपके
बिजनेस संबंधी योजनाओं के फलीभूत होने का समय आ गया है। योजनाओं को अपने तक ही
सिमित रखें। दूसरों के साथ शेयर करने से आपको नुक्सान हो सकता है।
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। पारिवारिक लोगों के
साथ समय व्यतीत करना सुकून भरा तथा तनाव मुक्त रखेगा। युवाओं का प्रेम संबंधों के
प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ेगा।
ज्यादा मेहनत की वजह से तनाव व कमजोरी महसूस हो
सकते है। सर्वाइकल तथा नसों में खिचाव जैसी समस्या भी परेशानी करेगी।
भाग्यशाली रंग - बादामी, भाग्यशाली
अंक - 3
पैसों के खर्चे पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी।
अचानक से बेहद रखते हुए खर्चें की वजह से आर्थिक समस्या तो उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन
हिसाब-किताब न रखने के कारण थोड़ी चिंता महसूस हो सकती है। नए लोगों के साथ मिलने
की कोशिश को बढ़ाना होगा।
काम से अधिक पैसे को महत्व देने की वजह से मन
विरुद्ध कुछ जिम्मेदारियां उठानी पड़ सकती है।
रिलेशनशिप को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश
करें।
एसिडिटी की तकलीफ को नियंत्रण में रखने की
जरुरत होगी।

2 टिप्पणियाँ
कन्या राशि कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। आपके बिजनेस संबंधी योजनाओं के फलीभूत होने का समय आ गया है। aaj ka kanya rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं