आपकी किसी परेशानी के निवारण में
परिवार जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। घर में धार्मिक आयोजन संबंधी योजना भी
बनेगी। अपनी पिछली गलतियों से सीख कर आप अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बना
सकेंगे। नए वाहन की खरीदारी भी संभव है।
किसी निकट संबंधी के साथ रूपए पैसे के
मामले को लेकर कुछ गलतफहमियां आ सकती है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। और
ना ही अपने ऊपर काम का अधिक बोझ लादे। बेहतर होगा की सबसे पहले महत्वपूर्ण काम को
ही प्राथमिकता दें।
बिजनेस के कामों के लिए ग्रह स्थिति
अनुकूल है। कोई बड़ा आर्डर मिलने की भावना है। परंतु इस बात का ध्यान रखें की आपकी
कोई महत्वपूर्ण योजना लीक हो सकती है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में भी अपना कुछ
समय अवश्य व्यतीत करें।
परिवार के साथ मनोरंजन व हास परिहास
में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान
वातावरण की वजह से लापरवाही बरतना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक - 5
आपका खुद के ऊपर विश्वास बढ़ता हुआ नजर
आएगा। आपके द्वारा किए गए किसी काम को सफल होगा देखकर नई चुनौतियों का सामना करने
का हौसला बना रहेगा। मित्रों के साथ मेल-मिलाप बढ़ सकता है। अचानक से यात्रा का मौका मिलेगा।
पैसों की आवक ठीक बनी रहने से काम के
साथ शिक्षा के बारे में भी सोच-विचार किया जा सकता है।
विवाह से संबंधित बातों की चिंता
बिल्कुल न करें। अगले कुछ दिनों में आपको मन के अनुसार बदलाव होता हुआ नजर आएगा।
कमर में जकड़न महसूस हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
कन्या राशि किसी निकट संबंधी के साथ रूपए पैसे के मामले को लेकर कुछ गलतफहमियां आ सकती है। aaj ka kanya rashi..
जवाब देंहटाएं