अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का अनुकूल समय है।
भरपूर प्रयास करें। संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या महत्वपूर्ण व्यक्ति की
सहायता से सुलझाने में सफलता मिलेगी। कुछ समय किसी धार्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत
करें।
अगर कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो
तनाव की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकलना उचित रहेगा। किसी भी प्रकार की यात्रा
संबंधी प्रोग्राम को स्थगित रखें। तथा धन संबंधी लेनदेन भी ना ही करे तो उचित है।
कार्यक्षेत्र में अपने बाहरी तथा पब्लिक रिलेशन
को और मजबूत बनाएं और काम की क़्वालिटी को बेहतर बनाने में ध्यान दें। इस वक्त की
गयी मेहनत के निकट भविष्य में उचित परिणाम हासिल होंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के
लिए भी परिस्थितियां बन रहे है।
घर में खुशनुमा तथा अनुशासन पूर्ण माहौल रहेगा।
विवाहेत्तर संबंधों की वजह से पारिवारिक जीवन में हलचल हो सकती है।
स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक स्थिरता के लिए
मेडिटेशन और योगा बहुत जरुरी है।
भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली
अंक - 9
आपके द्वारा किये गए प्रयत्नों की वजह से बड़े
लक्ष्य की प्राप्त हो सकती है। दिन के अंत तक बड़ी खबर मिल सकती है, जिससे
आनंदित महसूस होगा। जीवन संबधित जिन बातों में बदलाव देखना चाहते है, उनकी
शुरआत होती हुई नजर आएगी।
अपने काम में आप पारंगत होने लगे है। अपने काम
से मान-सम्मान मिल सकता है।
रिलेशनशिप से संबंधित बातों में सकारात्मकता
महसूस होने के बाद भी पार्टनर का चुनाव करने के लिए और थोड़ा वक्त लग सकता है।
शरीर की गर्मी को बढ़ाने ना दें।

1 टिप्पणियाँ
कर्क राशि अगर कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो तनाव की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकलना उचित रहेगा। aaj ka kark rashi..
जवाब देंहटाएं