पॉजिटिव: किसी खास व्यक्ति से मुलाकात दोबारा
आपको बेहतर अनुभव मिल सकते हैं। इसलिए उनकी बातों पर गौर करें। कोई शुभ समाचार
मिलने अपने अंदर आपने विश्वास और एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे पुलिस टॉप प्रॉपर्टी
संबंधी खरीद-फरोख्त के कार्यों के कार्य के लिए समय अनुकूल है।
नेगेटिव: परंतु अति आत्मविश्वास की स्थिति से
भी बचें। सभा में सहायता और सौम्यता रखना आपको निर्णय लेने में सहायक रहेगा।
बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है। बातचीत करते समय नकारात्मक
शब्दों का प्रयोग ना करें।
व्यवसाय: नई व्यवसायिक पार्टियां बनेगी जो कि
लाभदायक भी रहेंगे। परंतु कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तनाव को अपने ऊपर
हावी ना होने दें । शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था को नियंत्रित रखें। सरकारी
सेवारत लोगों को अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली की वजह से सराहना मिलेगा।
लव: परिवारिक व्यवस्था सुखद और अनुशासित बनी
रहेगी। प्रेम संबंधों को भी विवाह हेतु परिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य: कभी-कभी नकारात्मक विचार आने से
मनोबल में कमी आ सकती है। मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग: सफेद
भाग्यशाली अंक: 9
खुद पर विश्वास ना होने की वजह से क्षमता के
अनुसार काम नहीं कर पा रहे हैं। अपना हौसला बढ़ाने की कोशिश करीबी लोगों के द्वारा
ही की जाएगी, लेकिन परिस्थिति का सामना आप किस प्रकार से करते हैं, इस
बात से परिणाम तय होगा।
करियर: काम से संबंधित नई जिम्मेदारी शुरुआत
में कठिन महसूस होगी, लेकिन इस नए काम के जरिए आपको आनंद प्राप्त
होगा।
लव: परिवार के लोग आपके लव रिलेशनशिप संबंधी
निर्णय का विरोध कर सकते हैं।
हेल्थ: पेट संबंधी इंफेक्शन बढ़ सकता है खानपान
का खास ध्यान रखें।

2 टिप्पणियाँ
नई व्यवसायिक पार्टियां बनेगी जो कि लाभदायक भी रहेंगे। परंतु कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें । aaj ka kumbh rashi..
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं