किसी भी नई योजना के कार्य रोक देते समय उनके
सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य करें, इससे आपको उत्तम
रिजल्ट प्राप्त होंगे। आप अपनी सूझबूझ द्वारा किसी उलझन का समाधान पाने में भी
सक्षम रहेंगे। इनकम के स्रोत में वृद्धि होगी।
समय के अनुसार अपने स्वभाव और व्यवहार में भी
परिवर्तन लाना जरूरी है। गुस्से और ज़िद की वजह से संबंधों में दिक्कत आ सकती है।
रिश्तो की मर्यादा का ध्यान रखें। दूसरों पर ज्यादा डिसिप्लिन ना रखकर अपने
व्यवहार में लचीलापन लाएं।
कार्यस्थल पर मौजूदगी रखें। दूसरों पर भरोसा
करने से नुकसान हो सकता है। इसलिए अपने फैसलों को ही तवज्जो रखें। वित्तीय मामलों
में सुधार होगा। अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली लाभदायक की स्थितियां बनाएगी। नौकरी
संबंधित कार्यों में हालात समय नहीं रहेंगे।
पति पत्नी के बीच आपसी मामलों को लेकर कुछ तनाव
की स्थिति बन सकती है। परंतु समझदारी से काम लेने से संबंध मधुर हो जाएंगे। प्रेम
संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।
वर्तमान मौसम की वजह से स्वास्थ्य कुछ नरम
रहेगा। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। तथा सर्दी से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग: क्रीम
भाग्यशाली अंक: 6
कामों में सरलता से आगे बढ़ने के बाद भी किसी
ना किसी बात की चिंता आप को कमजोर बना सकती है। अपनी योजना पर विश्वास बनाए रखना
होगा। आपके जीवन की अधिकतर बातें काम प्रयत्नों में अपेक्षा के अनुसार पूरी तरह
होती हुई नजर आ रही है।
खुद के लिए रखे हुए टारगेट को पूरा कर पाना
संभव होगा। पैसों की आवाज बनी रहेगी।
पार्टनर की एक दूसरे के लिए बन रही गलतफहमी या
पूरी तरह से दूर हो सकती है।
पाइल्स की तकलीफ का इलाज तुरंत करने की
आवश्यकता होगी।

2 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि पति पत्नी के बीच आपसी मामलों को लेकर कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है। aaj ka kumbh rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं