कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर
पूरे हो सकते हैं। साथ ही मीडिया अथवा संपर्क सूत्रों द्वारा नई-नई जानकारियां
मिलेगी, जो कि फायदेमंद साबित होगी। आप अपनी चतुराई व समझदारी द्वारा किसी भी
परेशानी से उभरा जाएंगे।
सोसाइटी अथवा सामाजिक कार्यों में किसी
के साथ बेवजह ना उलझे क्योंकि इसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पर सकती है, घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी। युवाओं को
अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।
व्यवसाय में मार्केटिंग तथा नेटवर्किंग
जैसी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें, परंतु इनकम टैक्स सेल टैक्स आदि से
संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। इसलिए हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें। किसी
नए कार्य की शुरुआत करने से पहले उसके बारे में पूरी छानबीन करना जरूरी है।
पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। तथा
आपसी सामंजस भरपूर बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में बदनामी का डर है, इसलिए इस गतिविधियों से दूर ही रहे।
एलर्जी तथा पेट से संबंधित दिक्कतें रह
सकती है। व्यायाम और योग्य आती अपनी दिन आचार्य में शामिल करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग: हरा
भाग्यशाली अंक:2
पैसों से संबंधित स्थिरता प्राप्त करने
के लिए जो स्रोत आपने बनाया है, उस को कायम रखने के लिए आपके अधिक
प्रयत्न रहेंगे। पैसों का बड़ा मात्रा में निवेश कर पाना भी फिलहाल संभव हो सकता
है। लेकिन निवेश किए गए पैसों का फायदा प्राप्त होने में अधिक समय लगेगा, इसलिए अपनी जरूरत और निवेश की राशि दोनों का ध्यान रखना होगा।
नौकरी करने वालों को अभी तक लिए गए
फैसलों की वजह से यश प्राप्त हो सकता है।
पार्टनर की सहायता से बड़े निर्णय को
अमल में लाना संभव होगा।
अपच और उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। तथा आपसी सामंजस भरपूर बना रहेगा। aaj ka kumbh rashi..
जवाब देंहटाएं