अनुभवी व्यक्तियों के साथ अथवा धार्मिक
गतिविधियों में कोई समय जरूर व्यतीत करें। आप मानसिक रूप से सकारात्मक महसूस
करेंगे। भूमि संबंधित कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। बच्चों से
संबंधित कोई शुभ सूचना भी मिलेगी।
दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ बाधाएं उत्पन्न
कर सकती है। बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण कार्यों की उचित रूपरेखा बना लें। किसी
की गलत सलाह पर अमल करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। इसलिए कोई भी निर्णय सोच समझ
कर लें।
बिजनेस में किसी भी तरह की रिक्स ना लें और ना
ही कहीं निवेश करें। थोड़ी सी सावधानी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। अगर
कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने का प्लान है, तो उत्तम समय
है।
जीवनसाथी तथा परिजनों के सहयोग से किसी समस्या
का समाधान मिलेगा। आपसी संबंधों में भी नहीं दिखे बढ़ेगी।
मानसिक तथा शारीरिक रूप से आप स्वयं को स्वस्थ
और ऊर्जावान महसूस करेंगे। मनोबल भी बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग: पीला
भाग्यशाली अंक: 3
खुद की गलती मान कर सामने वाले व्यक्ति से माफी
मांगना आपके लिए आवश्यक हो सकता है, तभी परिस्थिति
में बदलाव नजर आएगा। अपने अहंकार को ठेस ना पहुंचने देना। कई सारी घटनाओं का असर
आपके मन पर हो सकता है।
पार्टनरशिप में शुरू किया गया काम शुरुआत में
फायदा दिलाएगा, लेकिन इस काम के साथ एक और काम की खोज जारी रखने की आवश्यकता है।
पार्टनर से कमेटी मेंट मिल सकता है।
सेहत से संबंधित बातों को ठीक करने के लिए
योग्य डॉक्टर का मार्गदर्शन आपको मिलेगा।

2 टिप्पणियाँ
मकर राशि बिजनेस में किसी भी तरह की रिक्स ना लें और ना ही कहीं निवेश करें। aaj ka makar rashi..
जवाब देंहटाएंमेष राशि बिजनेस के नजरिये से समय अनुकूल है। मार्केट में आपकी इमेज और बढ़ेगी। aaj ka mesh rashi.
जवाब देंहटाएं