पॉजिटिव: घर की आंतरिक व्यवस्था में बदलाव लाते
समय अनुभवी सदस्यों का मार्गदर्शन भी जरूर लें, इससे घर में
सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आलस छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्य को
करते जाएं। सफलता सुनिश्चित है।
नेगेटिव: घर के किसी सदस्य की नकारात्मक
गतिविधियों की वजह से तनाव रह सकता है। लेकिन गुस्से की वजह शांतिपूर्ण तरीके से
समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। रुपए पैसे संबंधी मामलों की वजह से किसी
निकट संबंधी के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
व्यवसाय: इस समय बिजनेस के कामों में बहुत
सावधानी रखने की जरूरत है। शेयर्स और तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले बिजनेस में
नुकसान हो सकता है। ऑफिस में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी।
लव: वैवाहिक संबंधों में किसी वजह से तनावपूर्ण
स्थिति बन सकती है। यह समय दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने तथा सहयोग करने का है।
स्वास्थ्य: अपने खान-पान और दिन आचार्य को एकदम
व्यवस्थित रखें। इससे पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक परेशानी से भी राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: गहरा पीला
भाग्यशाली अंक: 9
आप की स्थिति में जो बदलाव आ रहा है, उससे
कायम रखने की कोशिश करनी। अपने हौसलों को बनाए रखें। जिस काम को आप करना चाहते हैं, उससे
संबंधित ठोस कदम उठाकर अपने निर्णय पर टिके रहे।हर बार अपनी परिस्थिति को समझाने
के लिए और दूसरों पर निर्भर रहना बिल्कुल बंद करना होगा ।
करियर: कैरियर से संबंधित प्राप्त हुए नया मौका
आपके जीवन में कोई नई दिशा दे सकता है, काम को गंभीरता
से लें।
लव: गलत व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध कमजोर होने
लगेंगे, इस रिलेशनशिप को बचाने की गलती बिल्कुल ना करें।
हेल्थ: यूरिन इन्फेक्शन या किडनी संबंधित
बीमारी उत्पन्न हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
मीन राशि घर के किसी सदस्य की नकारात्मक गतिविधियों की वजह से तनाव रह सकता है। aaj ka meen rashi..
जवाब देंहटाएं