रोज मार्ग की दिनांक 4 में कुछ परिवर्तन लाने
के लिए अपने रुचि पूर्ण कार्यों को भी समय दें। जिससे आपको आदमी खुशी महसूस होगी।
वरिष्ठ तथा अनुभव लोगों के सानिध्य में आपको नई विभाग जानकारियां सीखने को
मिलेंगे।
इस समय किसी भी तरह का रिक्स ना लें ना ही किसी
वाद विवाद में पड़े। इससे मामला बढ़ सकता है। किसी भी यात्रा को स्थगित रखें।
विद्यार्थी अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान दें तथा व्यर्थ की गतिविधियों से दूर
रहें।
बिजनेस में वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान
देने की जरूरत है। यह वक्त अपने रुके हुए कामों के गति देने के लिए अनुकूल है।
मार्केटिंग संबंधित कामों में फायदेमंद स्थिति बन रही है।
कुछ समय परिवारजनों के साथ मनोरंजन गतिविधियों
में व्यतीत करने से घर के खुशनुमा माहौल रहेगी। प्रेम प्रसंग में भी मधुरता आएगी।
घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर
चिंता बनी रहेगी। इस समय उन्हें उचित देखभाल की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग: केसरिया
भाग्यशाली अंक: 3
अटके हुए कामों की अचानक से सकारात्मक शुरुआत
होने लगेगी। किसी व्यक्ति से आप को बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है। आपके विचारों में
आ रहे अस्पष्टता और लक्ष्य के लिए डेडीकेशन बनाए रखें।
कैरियर से संबंधित फोकस बढ़ने के कारण बड़े
प्रोजेक्ट्स पूरे करने की कोशिश करें।
पार्टनर के ऊपर आप का प्रभाव बना रहेगा, लेकिन
उनकी हर एक बात को नियंत्रण में रखने की कोशिश बिल्कुल ना करें।
सिर दर्द की तकलीफ हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
मीन राशि इस समय किसी भी तरह का रिक्स ना लें ना ही किसी वाद विवाद में पड़े। aaj ka meen rashi..
जवाब देंहटाएं