समय अनुकूल है अधिकतर कार्य निर्विघ्न
पूरे हो, जाएंगे हालांकि परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी। आप अपनी इसी हुनर
को निखारने के लिए भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, विद्यार्थी
तथा युवाओं को अपने प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिलने से सुकून रहेगा।
परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी की
वजह से कुछ नकारात्मक वातावरण बन सकते हैं। जिसका असर सब की कार्यक्षमता पर भी
पड़ेगा, इसलिए उचित व्यवस्था बनाकर रखना जरूरी है। आर्थिक दिक्कतें एवं
परेशानियां हर काम में आप के आड़े आएगी।
कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी
रहेगी। तथा कार्य भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, परंतु
शेयर तथा तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें। किसी कर्मचारी
की चिकनी चुपड़ी बातों पर भरोसा ना करके अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें।
घर में उचित तालमेल बनाकर रखें तथा
किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने घर परिवार पर ना होने दें।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती
है। इसलिए अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप कराएं तथा अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक:5
जिन लोगों के लिए आपके मन में कटुता
उत्पन्न नहीं हुई थी, ऐसे लोगों को माफ करके आप आगे बढ़ने की कोशिश करें। लेकिन रिश्तो में
सुधार लाने के लिए जो प्रयत्न करने आवश्यक है। उसके लिए आप मानसिक रूप से तैयार
नहीं होंगे। नए लोगों के साथ बढ़ते परिचय की वजह से जीवन से संबंधित नई बातों पर
ध्यान देना आपके लिए संभव हो सकता है।
कैरियर से संबंधित किसी भी प्रकार के
रिस्क लेने से पहले उसके परिणाम के बारे में सोच विचार करना जरूरी होगा।
रिलेशनशिप और पार्टनर की वजह से आपको
आनंद महसूस होगा।
लो बीपी और शुगर की तकलीफ उत्पन्न हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
मीन राशि परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी की वजह से कुछ नकारात्मक वातावरण बन सकते हैं। aaj ka meen rashi..
जवाब देंहटाएं