पॉजिटिव - इस समय आपको अपने प्रयासों के अनुकूल
परिणाम मिलेंगे सिर्फ अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए भरपूर मेहनत की जरुरत है।
आपका भाग्यवादी ना होकर कर्म पर विश्वास रखना आप के लिए नई संभावनाएं भी उत्पन्न
करेगा।
नेगेटिव - गुस्से और आवेश में आकर परिस्थितियां
बेकाबू हो सकती है। धैर्य और संयम से व्यवहार करें। भाइयों के साथ संबंधों को मधुर
बनाकर रखने में आप का विशेष सहयोग जरुरी है। कुछ समय बच्चों की ससमयों के समाधान
के लिए भी अवश्य निकालें।
व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था को उचित रखने के
लिए कुछ बदलाव करने की जरुरत है। रुका हुआ पैसा मिलाने की पूरी उम्मीद है।
मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कुछ समस्याएं
आ सकती है। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
लव - घर परिवार में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
बच्चे की किसी बेहतरीन उपलब्धि से घर में उल्लास बना वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य - शारीरिक और मानसिक थकान बचने के
लिए तनाव ना लें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें ।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली
अंक - 9
कुछ कामों में गति बढ़ाने की आवशयकता होगी, केवल
सोच-विचार करने से काम नहीं चलेगा। काम करने पर जोर देने की जरुरत है। कौन सी बात
महत्वपूर्ण है और कौन सी बातों को थोड़ा रुक कर किया जा सकता है, इस
बारे में विचार करें।
करियर : करियर से संबंधित बातों में बड़ा बदलाव
नजर आ सकता है, अपने काम से संबंधित स्किल्स को और बेहतर करने की कोशिश करते रहें।
लव : अगर रिलेशनशिप में कोई बात सुलझ नहीं रही
है तो फिलहाल इसका विचार छोड़ दें।
हेल्थ : अधिक तनाव की वजह से बीपी संबंधित
समस्या हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
मेष राशि गुस्से और आवेश में आकर परिस्थितियां बेकाबू हो सकती है। धैर्य और संयम से व्यवहार करें। aaj ka mesh rashi..
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं