आज दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण
कार्यों की रुपरेखा बना ले। परिस्थितियां आप के पक्ष है। अपने संपर्क सूत्रों तथा
मित्रों से मेल मुलाकात लाभदायक रहेगी। कोई व्यक्तिगत समस्या का भी हल निकलेगा।
व्यक्तिगत व्यवस्तता के साथ-साथ कुछ समय घर
परिवार के लिए भी जरूर निकालें। अपने गुणों का सकारात्मक रूप में उपयोग करें। कोई
भी खास कार्य करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार करना जरुरी है।
इस वक्त बिजनेस संबंधी कोई जरुरी फैसला लेना
उचित नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। ये वक्त अपनी रुकी हुई पेमेंट
कलेक्ट करने और संपर्क सूत्रों को मजबूत बनाने का है।
दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। घर में
मेहमान के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा।
वर्तमान मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान
महसूस हो सकती है। सर्दी से भी अपना बचाव रखें
भाग्यशाली रंग-सफेद, भाग्यशाली
अंक - 9
एक जैसे विचार और एक जैसे काम की वजह से परिणाम
में बदलाव नजर नहीं आ रहा है, काम में बदलाव करने की कोशिश करें। अपनी
नकारात्मक बातों का सामना करते समय कठिनाई महसूस होगी, लेकिन
इन बातों को बदलने की वजह से ही आपको मनचाहा बदलाव जीवन में नजर आएगा।
काम से संबंधित कठिनाई महसूस होते ही आप काम को
अधूरा छोड़ सकते है, ऐसी गलती ना करें।
रिलेशनशिप के संबंध में किये गए प्रयास आपके
लिए सकारात्मक रह सकते है।
बार-बार सेहत में आ रहे बदलाव का कारण जानना
आपके लिए संभव होगा, इस कारण आप उचित उपाय कर पाएंगे।

2 टिप्पणियाँ
मेष राशि व्यक्तिगत व्यवस्तता के साथ-साथ कुछ समय घर परिवार के लिए भी जरूर निकालें। aaj ka mesh rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं