परिस्थितिया अनुकूल रहेंगी। दिन की शुरुआत में
ही अपने कार्य संबंधी रुपरेखा बना लें। प्रॉपर्टी के सेल परचेज संबंधी कोई योजना
बन रही है तुरंत उस पर अमल करें। रिश्तों की मजबूती को बढ़ाने में आप का विशेष
योगदान रहेगा।
किसी पुराने मुद्दे पर भाइयों के साथ कुछ वाद
विवाद होने जैसी शंका बन रही है, इसलिए विवेक और समझदारी से काम ले। दूसरों की
बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता और आत्मबल पर विश्वास रखकर आगे
बढ़े ।
बिजनेस के नजरिये से समय अनुकूल है। मार्केट
में आपकी इमेज और बढ़ेगी। भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने की भी कोशिश
करेंगे। शेयर बाजार और सट्टे जैसे कामों में निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है।
नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा काम की वजह से आज भी काम करना पड़ सकता है।
पति-पत्नी के बिच संबंध मधुर रहेंगे। घर के
सदस्यों के साथ मनोरंजन और मौज मस्ती में भी समय व्यतीत होगा ।
खांसी, जुकाम और बुखार
जैसी समस्या रह सकती है। काम की अधिकता की वजह से भी तनाव हावी रहेगा।
भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली
अंक - 4
अगले कुछ दिनों में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के
लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, एकाग्रता बढ़ते
लगेगी। किसी इंसान का प्रभाव आपके जीवन पर बढ़ता हुआ नजर आएगा, इस
वजह से जीवन में जो आवश्यक बदलाव लाने थे, वह भी हो सकते
है।
करियर से संबंधित बातों की चिंता कम होने लगेगी, फिर
भी काम को ठीक से करते रहने आवश्यकता है।
जीवन से जुड़े मनचाहे मुकाम पर जब तक आप पहुंचेंगे
नहीं, तब तक लव लाइफ से संबंधित बातों से दूर रहना ही फिलहाल पसंद कर सकते
है।
पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए खानपान में बदलाव
लाना आवश्यक होगा।

2 टिप्पणियाँ
मेष राशि बिजनेस के नजरिये से समय अनुकूल है। मार्केट में आपकी इमेज और बढ़ेगी। aaj ka mesh rashi.
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं