जमीन जायदाद संबंधी मामला चल रहा है, तो
आपसी सहमति से सुलझ सकता है। घर के कामों को व्यवस्थित करने में व्यवस्तता रहेगी।
परिवार के साथ आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने संबंधी योजनाएं भी बनेगी।
इस समय किसी पड़ोसी के साथ झगड़ा या अनबन होने
जैसी स्थिति भी बन रही है। बेहतर होगा की फालतू बातों पर ध्यान न दे कर अपने काम
पर ही एकाग्र रहे। बच्चों की अपनी पढ़ाई से संबंधित व्यवधान आने से मानसिक तनाव
रहेगा।
व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से व्यवसाय प्रभावित
हो सकता है। परंतु जरुरत अनुसार काम सुचारु रूप से हो जायेंगे। नौकरीपेशा लोगों को
ऑफिस का काम घर से करने में कुछ दिक्क्तें आएगी। उनकी प्रोजेक्ट में भी कुछ कमी
होने से उच्च अधिकारीयों की नाराजगी रह सकती है।
परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा। तथा सभी सदस्य
एक दूसरे के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखेंगे।
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नियमित
रूप से व्यायाम और योगा करते रहें।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली
अंक - 9
परिवार के लोगों को खुश देखकर आपको भी ख़ुशी मिल
सकती है। परिवार में शांति बनी रहने से व्यक्तिगत जीवन पर बह ध्यान दे पाएंगे।
मानसिक रूप से आपको आत्मविश्वास महसूस होता रहेगा, इस कारण नए काम
की शुरआत करते समय आपका नजरिया सकारात्मक बना रहेगा।
काम से संबंधित बड़ी जिम्मेदारी निभा पाएंगे।
दिन के अंत तक समस्याओं के समाधान प्राप्त हो सकते है।
परिवार और काम की वजह से पार्टनर को नजरअंदाज न
करें।
सेहत ठीक रहेगी। जीवन शैली में आये हुए बदलाव
में सतर्कता बनाये रखें।

2 टिप्पणियाँ
मेष राशि जमीन जायदाद संबंधी मामला चल रहा है, तो आपसी सहमति से सुलझ सकता है। aaj ka mesh rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं