आज अचानक ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी
जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। सिर्फ विश्वास और मेहनत की जरुरत है। कोई पारिवारिक
धार्मिक आयोजन संबंधी भी योजना बनेगी। विद्यार्थी को अपने किसी को अपने किसी
प्रोजेक्ट से संबंधित सफलता मिलेगी ।
किसी नजदीकी मित्र संबंधी के साथ कुछ मनमुटाव
जैसी स्थिति होने की आशंका है। इसका असर आपकी नींद और मानसिक शांति पर भी पड़ेगा।
किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
समय अनुकूल है। मार्केटिंग बता मिडिया से
संबंधित और अधिक जानकारियां लेना आपके व्यवसाय की तरक्की में सहायता रहेगा। आपको
बेहतरीन उपलब्धि हासिल होगी। परंतु अपनी योजनाओं को किसी के सक्षम जाहिर ना करें।
पति-पत्नी के संबंधों में खट्टी मीठी नोकझोंक
रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी अत्यधिक कार्यभार
की वजह से थकान व तनाव रह सकते है।
भाग्यशाली रंग -ऑरेंज, भाग्यशाली
अंक - 5
आपको प्राप्त हो रहे मौके और सकारात्मक ऊर्जा
का फायदा उठाने की कोशिश करें। परिवार के किसी व्यक्ति के बारे में सकारात्मक खबर
प्राप्त हो सकती है, इस कारण पुरे परिवार का वातावरण आनंदित हो सकता है। रिश्तेदारों के
साथ मिलकर गेट तू गेदर या पार्टी का आयोजन हो सकता है।
आपको यश मिलेगा। करियर और काम संबंधित खुशखबर
जल्दी प्राप्त होगी।
अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। परिचित
व्यक्ति या मित्र परिवार में ही किसी व्यक्ति का चुनाव जीवन साथी के रूप में किया
जा सकता है।
सेहत संबंधित लापरवाही न करें।

2 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि पति-पत्नी के संबंधों में खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। aaj ka mithun rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं